बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 29 सीटों को 7 क्लस्टर में बांट प्रभारी नियुक्त किए, लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु
भोपाल:लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में 146 क्लस्टर बनाए हैं।
मध्य प्रदेश के लिए 7 क्लस्टर बनाए गए। बैठक के दौरान 29 सीटों के लिए डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 7 नेताओं को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।
ग्वालियर चंबल की जिम्मेदारी नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई।
प्रहलाद पटेल को महाकौशल, राजेंद्र शुक्ला को विंध्य की जिम्मेदारी।
कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर, जगदीश देवड़ा को उज्जैन, की जिम्मेदारी।
भूपेंद्र सिंह को सागर, विश्वास सारंग को भोपाल की जिम्मेदारी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार से अपने लोकसभा चुनाव अभियान का श्रीगणेश भी कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में “एक बार फिर से मोदी सरकार” के संकल्प के साथ देशभर में दीवार लेखन के कार्यक्रम की शुरुआत की है।