भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायकों ने गोसाईगंज पुलिस की एसपी से की शिकायत

गोसाईगंज में मिट्टी खनन को लेकर उपजे विवाद के मामले में नया मोड़ आ गया। भाजपा जिलाध्यक्ष आर•ए• वर्मा के नेतृत्व में सारे भाजपा विधायक एसपी से मिलकर अपने पक्ष को रखा ।इतना ही नहीं उबाल खाए भाजपाइयों ने कहा कि सिक्स लेन (यूपीडा) के निर्माण में किसानों की जमीन की मिट्टी खदान से जुड़े बिचौलिए क्षेत्र में किसानों कर रहे थे उत्पीड़न, एसपी के सामने पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि खाते की मिट्टी बेचने के एवज में किसानों को पैसा नहीं दिया गया था। जिसके कारण क्षेत्र पार्टी के लोगों ने बात उठाई। नाराज भाजपाइयों ने कहा कि गोसाईगंज अवैध खनन ,गो-तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। यहां पर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि गोसाईगंज पुलिस बुरी तरीके से कानून व्यवस्था के नाम पर फेल है ।पोल खोलते हुए भाजपाइयों ने लिखित रूप में बेनकाब करते हुए कहा कि दलाली के काम मे लिप्त सिरवारा के रुंधेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र सोमेंद्र सिंह व बबलू उर्फ मुसीद की थाने पर शिकायत हुई तो वहां की पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय बिचौलिए के साथ खड़ी रही। भाजपाइयों ने भी कहा कि दलाली को लेकर भाजपा नेता व पूर्व प्रधान रमेश शर्मा ने भी शिकायत किया तो उन्हें भी गलत तरीके से परेशान किया गया ।उन्होंने कहा कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन को लेकर दलाल हावी है।और भाजपा कार्यकर्ताओं का ही उत्पीड़न हो रहा है ।इस मौके पर विधायक सूर्यभान सिंह, विधायक राजेश गौतम, विधायक सीताराम वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे ,पूर्व मीडिया प्रभारी महिमा शंकर द्विवेदी,पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश नारायण उर्फ बब्बन सिंह ,जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष राम भवन मिश्रा समेत दर्जनों मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button