बीजेपी दलितों को शूद्र समझती है– अखिलेश यादव
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा जब गोमती नदी के किनारे मां पीतांबरा के मंदिर में चल रहे मां पीतांबरा 108 महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे। जहां पर हिंदू महासभा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अखिलेश यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को काले झंडे भी दिखाए और जमकर अखिलेश के खिलाफ नारेबाजी की।
वहीं अखिलेश यादव ने भाजपा पर सीधी निशाना साधते हुए कहा की भाजपा धर्म की ठेकेदार नहीं है। भाजपा ने महायज्ञ कार्यक्रम में गुंडे भेज दिए लेकिन हम समाजवादी लोग हैं भाजपा के गुंडों से नहीं घबराते है। भाजपा ने हमारा मेरा घर छीना, मेरी सुरक्षा हटाई। भाजपाई नहीं चाहते की हम धार्मिक स्थलों पर जाएं। अगर हम गुरू संत से मिले तो BJP को तकलीफ क्यों होती है। साथ में यह भी कहा कि दलितों और पिछड़ों को बीजेपी शूद्र समझती है बीजेपी के लोग हम सबको शुद्र मानते हैं बीजेपी के लोग याद रखना समय बदलता है और जब समय बदलेगा तो हम भी इसी तरीके पर्स आएंगे और हां स्वामी प्रसाद मौर्या का विषय है तो स्वामी प्रसाद मौर्या जी से मैंने कहा है कि जाति जनगणना के आंदोलन को आगे बढ़ाएं।