BJP ने बदली प्रचार की रणनीति, अब इस तकनीक पर करेगी रैली

बीजेपी यूनिट के साथ ‘डिजिटल रणनीति’ पर चर्चा की और रणनीति भी तैयार की

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारिया जोरो पर हैं। वही कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जिसे देखते हुए पार्टियां प्रचार के तरीके बदल रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने अपने प्रचार की रणनीति में बदलाव किया है। कोरोना वायरस के नए संक्रमण ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बीजेपी ने वर्चुअल रैलियों के जरिए चुनाव प्रचार का प्लान तैयार कर रही हैं। बीजेपी ने पूरे प्रदेश ने अलग-अलग चरणों के हिसाब से हर चरण में 100 रैली तक करने की तैयारी की है। मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी यूनिट के साथ ‘डिजिटल रणनीति’ पर चर्चा की और रणनीति भी तैयार की है।

3D स्टूडियों मिक्स तकनीक का उपयोग

जानकारी के मुताबिक पार्टी ने 3D स्टूडियों मिक्स तकनीक का उपयोग करने की योजना बनाई है। इस तकनीक से दो अलग-अलग जगहों पर बैठे नेताओं को एक पोडियम पर दिखाया जा सकता है। यानी 3डी के जरिए वर्चुअल स्टेज बनाकर दिग्गज नेताओं को ऐसे दिखाया जाएगा, जैसे वे किसी एक मंच पर संबोधित कर रहे हों।  वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश वर्चुअल रैलियां का प्लान बना रहे हैं। उधर, कांग्रेस घर-घर जाकर अपने पक्ष में जनता को लाने की रणनीति तैयार कर ही है। बता दें कि जिन दलों को बिहार चुनाव में वर्चुअल रैली का अनुभव है, उन्हें यूपी चुनाव में इसका फायदा मिलेगा।

सियासी दल सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाने की तैयारी

बता दे कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,96,502 जांचों में 3,121 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्‍या 8,224 है।  प्रदेश का रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में 47 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। वहीं सियासी दल सोशल मीडिया के मैनेजरों को नियुक्त कर अपनी रैलियों को जनता तक पहुंचाने की तैयारी में हैं।

Related Articles

Back to top button