आज मुंबई पर एकछत्र राज करने वाले बालासाहेब ठाकरे की जयंती, पीएम मोदी सहित कई लोगो ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र पर एकछत्र राज करने वाले बालासाहेब ठाकरे की आज जयंती मनाई जा रही है। कार्टूनिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले ठाकरे ने 1960 में अपना खुद का अखबार ‘मार्मिक’ निकाला। राजनीति की ओर उनका रुझान उनके पिता केशव सीताराम ठाकरे के कारण हुआ जो महाराष्ट्र को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ रहे थे। 1966 में उन्होंने शिवसेना की स्थापना की जो आज महाराष्ट्र में सरकार चला रही है। बालासाहेब का श्रद्धांजलि देने के लिए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शिवाजी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
Tributes to the great Balasaheb Thackeray on his Jayanti. Courageous and indomitable, he never hesitated from raising issues of public welfare. He always remained proud of Indian ethos and values. He continues to inspire millions.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2020
पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है | पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि “महान बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। साहसी और अदम्य, वह लोक कल्याण के मुद्दों को उठाने से कभी नहीं हिचकिचाते थे। उन्हें हमेशा भारतीय लोकाचार और मूल्यों पर गर्व रहा। वह लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते है।”
Remembering Balasaheb Thackeray Ji on his Jayanti. Balasaheb Ji was a brilliant intellect of his time, always mesmerised the masses with his oratory skills. He always stood firm and never compromised with his ideals, Balasaheb Ji’s life and his values will continue to inspire us.
— Amit Shah (@AmitShah) January 23, 2020
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी बालासाहेब की जयंती पर ट्वीट कर कहा की “बाला साहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए। बालासाहेब जी अपने समय के बुद्धिमान व्यक्ति थे, हमेशा अपने वक्तृत्व कौशल से जनता को मंत्रमुग्ध करते थे। वह हमेशा दृढ़ रहे और अपने आदर्शों के साथ कभी समझौता नहीं करते थे | बालासाहेब जी का जीवन और उनके मूल्य हमें प्रेरणा देते रहेंगे |”
बाला साहेब ठाकरे देश के उन नेताओं में थे जो अपने पद के कारण नहीं बल्कि क़द के कारण लोगों के बीच माने जाते थे। उनकी निर्भीकता एवं स्पष्टवादिता के लोग क़ायल थे। जनता के मुद्दों की उन्हें खूब समझ थी, जिन्हें वे हमेशा उठाते थे। बाला साहेब की जयंती पर उन्हें मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 23, 2020
राष्ट्रहित में अपना जीवन समर्पित करने वाले जनप्रिय नेता, अद्वितीय वक्ता तथा सदैव अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले श्री बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 23, 2020