बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ
भारतीय थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ होंगे। कैबिनेट कमेटी ने बिपिन रावत के नाम ये पद सौंप दिया है। जनरल बिपिन रावत दिसंबर, 1978 में भारतीय सेना में कमीशन हुए थे और 1 जनवरी, 2017 से अभी तक वे चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर सेना में कार्यरत हैं। बता दें रक्षा मंत्रालय ने CDS के 65 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के वाले नियमों में संशोधन किया था। तीनों सेनाओं के प्रमुख में से किसी को अगर CDS बनाते हैं तो वह इस पद पर 65 साल की आयु तक रह सकता है।