कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिलारी विधायक हुए चिंतित, किए ये अपील
बिलारी। बृहस्पतिवार को बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बिलारी में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उपजिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह से मिले और इस दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ० संदीप गुप्ता, व्यापार मंडल और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम इरफान ने डीएम मुरादाबाद से बिलारी में कोविड हॉस्पिटल बनाने, ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए दूरभाष पर बात कर मांग रखी । विधायक बिलारी की मांग पर डीएम राकेश सिंह ने आश्वस्त किया कि कुन्दरकी में 30 बेड का कोविड हॉस्पिटल मंजूर करा दिया गया है और बिलारी में भी सर्वे कराकर 10 बेड का कोविड हास्पिटल बनाने की कोशिश करेंगे।
बैठक के दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि नजला, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर मरीज को तुरंत एंटीबायोटिक दवाइयों का वितरण किया जाये, जिससे बीमारी ज्यादा ना फैल सके। इसके अलावा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने व्यापार मंडल, सभासदों, राजनीतिक दलों से भी अपील की कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगल से अगले मंगल तक स्वत: लॉकडाउन लगाने को कहा। कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को स्वत: लॉकडाउन लगाकर एवं घर में रहकर ही तोड़ा जा सकता है। बैठक के दौरान संजय जैन, शरद चन्द्र अग्रवाल, नोमान जमाल, सुरेन्द्र कुमार चुग, याद कुमार डूडेजा, रमाकांत गुप्ता आदि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मौजूद रहे।