बिलारी विधायक ने पेश की गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल, कुछ इस तरह से किया कावड़ियों का स्वागत
उत्तर प्रदेश, विधायक बिलारी ने हरिद्वार से कांवड लेकर लौट रहे कावड़ियों का किया जोरदार स्वागत किया है| कांवड़ यात्रा में शामिल हुये विधायक मौहम्मद फहीम इरफान, अपने हाथों से फल छीलकर कावंड़ियों को खिलाये हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है |
बिलारी विधानसभा- मौहम्मद फहीम इरफान बिलारी। बुधवार को हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे बेरनी गांव के कावड़ियों का जत्था बिलारी हाईवे से गुजर रहा था, तब सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने कांवड़ियों को विश्राम करने के लिये रोका । इस दौरान सपा विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने अपने हाथों से फल छीलकर कावड़ियों को खिलाये और गले लगाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान कांवड़ यात्रा में शामिल भी हुये और कावंड़ियों का सत्कार किया। कावंड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कावंड़ यात्रा आपकी अटूट आस्था का प्रतीक है। कहा कि आप हरिद्वार से कावंड़ लाकर अपनी श्रद्धा से भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करते है और भोलेनाथ आपकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
आगे कहा कि बिलारी विधानसभा हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक है। बिलारी विधानसभा में एकता, भाईचारा और अमन प्राचीन समय से कायम रहा है इसीलिये यहां सभी त्यौहार मिलजुलकर मनाये जाते है।
ये भी पढ़े – किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे गाजीपुर,सपा कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागत
इस अवसर पर प्रधान संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक हाजी मौहम्मद उसमान, समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा एडवोकेट, शिशपाल यादव, राजकुमार यादव, मनोज यादव, वीरपाल यादव, अनिल यादव, डॉ0 सुरेन्द्र यादव, जोगेन्द्र यादव, तीरथ यादव आदि रहे। कांवड़ियों ने बताया कि वह हरिद्वार से कावंड़ लेकर आये है और बेरनी के प्राचीन शिव मंदिर पर कावंड़ चढ़ाएंगे।