बाइकर्स गैंग की पुलिस से मुठभेड़, पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, बरामद हुआ लूट का सामान
फिरोजाबाद पुलिस ने आज पांच शातिर किस्म के बाइकर्स गैंग के लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो कि चलते फिरते महिलाओं को व लोगों को अपना निशाना बना ते थे इन पांच लुटेरों में एक ज्वेलर्स भी शामिल है जोकि लूटी गये सामानों को खरीद कर गलाने का काम करता था पकड़े गए लुटेरों से तमंचा कारतूस व लूट के तमाम सामान बरामद किए हैं एसओजी के इस खुलासे से प्रसन्न होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पार्टी को 20000 का इनाम दिया है
मामल्ला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद का है जहां मुखबिर ने सूचना दी कि राह चलने बाले लोगों के साथ लूट पाट करने वाले बदमाश आज शिकोहाबाद क्षेत्र में देखे गए हैं जिनके पास लूट का सामान मौजूद है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान काशीराम कॉलोनी अशुआ रोड कब्रिस्तान के पास यह चारों संदिग्ध दिखाई दिए.
जिन्होंने ने पुलिस पार्टी को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कार्यवाही में चारों बदमाश नतमस्तक हो गए व पुलिस के सामने अपने आप का आत्मसमर्पण कर दिया पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें पूछताछ के दौरान भारोल के एक सुनार धीरेंद्र का नाम भी प्रकाश में आया जिसे पुलिस ने धर दबोच लिया पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है इन पांचों आरोपियों में गिरोह का सरगना धर्मेंद्र कुशवाहा बहुत ही शातिर किस्म का बताया गया है जिसके ऊपर पूर्व में भी अलग-अलग थानों में दस मुकदमें पंजीकृत हैं एसओजी की सफलता सफलता पर खुश होकर 20000 का इनाम नगद दिया।