बिहार : लुटेरों ने बंदूक की नोक पर घर में घुस कर की लूटपाट, पुलिस ने शुरू की जाँच
एक और पूरा महकमा सन्ताक और विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से मशगूल है।ताकि चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके । वही लुटेरे और चोर इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ताजा उदाहरण सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के सलेमपुर तालाब पार की घटना है ,जहां देर रात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर पूरे घरवाले को बंधक बनाकर टीवी, मोबाइल, महंगे आभूषण, कपड़े, बर्तन, समेत चार लाख की लूट की घटना को अंजाम दे दिया।
विरोध करने पर लुटेरों ने दंपति के साथ मारपीट की और उसके हाथ पैर भी तोड़ दिए। इतना ही नहीं लुटेरों ने हथियार के बल पर बच्ची के साथ बदसलूकी भी की। पीड़िता ने बताया कि देर रात तक घर में सो रहे थे इसी दौरान नकाबपोश लुटेरे हथियार से लैश होकर आपके छत के सहारे घर में घुसकर लूटपाट कर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच कर रही है और घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।