Bihar Politics: नीतीश कुमार पर आखिर क्यों लगा हिंदू आस्था से खिलवाड़ का आरोप? जानिए

 

News Nasha

बिहार। गयाजी के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है, इसके बावजूद भी आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया दौरे पर आए थे और विष्णुपद मंदिर के गर्भ में पूजा अर्चना की। उनके साथ पार्टी के नेता कार्यकर्ता सहित बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी गर्भ गृह में सीएम नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे। ये तस्वीर और वीडियो सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी की गई है।

इस संबंध में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी मीडिया से बात करते हैं उन्होंने बताया कि मुझे सौभाग्य प्राप्त है कि मैं मुख्यमंत्री जी के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया हूं।

इस संबंध में विष्णुपद मंदिर के सचिव गजाधर लाल पाठक ने बताया कि आज तक ऐसा नहीं हुआ था। परंपरा चली आ रही है कि अहिंदू मंदिर में प्रवेश वर्जित है मंदिर की स्थापना इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर कराई थी अगर ऐसी बात है तो कमेटी बैठक करके निर्णय लेगी।

Related Articles

Back to top button