किसान बिल को लेकर जन अधिकार पार्टी ने किया पीएम का पुतला दहन, जाने पूरी खबर….

कैमूर जिले के भभुआ शहर के एकता चौक पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान बिल को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।जन अधिकार पार्टी ने इस बिल को किसान विरोधी बताया है।

जन अधिकार पार्टी के नेता शास्त्री सिंह यादव ने कहा “केंद्र सरकार जो की यह किसान बिल लाई है यह किसान विरोधी है इससे किसानों को काफी नुकसान होगा। सरकार जब से सत्ता में आई है किसानों के हित में कोई काम नहीं कर रही है। युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया ,पढ़े-लिखे नौजवानों से यह सरकार पकौड़ा बेचवाने का काम किया । आज की युवा पीढ़ी को इस सरकार ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
जन अधिकार पार्टी की नेत्री इंदू रागनी बताती हैं जब नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई थी तो युवाओं को रोजगार देने का सपने दिखाए गए थे लेकिन इनके द्वारा पूरे देश को ही बेच दिया गया। अभी भी समय है लोगों के पास लोग जाग जाएं नहीं तो बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं होगा। हमारे नेता पप्पू यादव ने हर परिस्थिति में लोगों का साथ दिया। बाढ़ हो, सुखाड़ हो या कोई परिस्थिति हो। पैदल चलकर, ट्रैक्टर से चलकर हर परिस्थिति में लोगों का मदद करने का काम बखूबी किया है ।

Related Articles

Back to top button