15 जुलाई तक हो सकता है बिहार पंचायत चुनाव का ऐलान, तैयारी में निर्वाचन आयोग
पटना. बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) कराने को लेकर तैयारियों में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन और निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए. राज्य निर्वाचन आयोग 15 जुलाई तक पंचायत चुनाव का ऐलान करने की कोशिशों में जुटा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को 10 चरणों में चुनाव (Election in 10 phases) कराए जाने की बात को ध्यान में रखते हुए अगले 4 से 5 दिनों में चुनाव का प्लान भेजने का निर्देश दिया है. आयोग का मानना है कि जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर फाइनल प्लानिंग तय की जाएगी, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.
फिलहाल आयोग के स्तर पर 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को आगाह किया है कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को अनिवार्य रूप से कोरोना का वैक्सीन लगवाया जाए. साथ ही चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों का कोरोना जांच भी हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश आयोग द्वारा दिया गया है. सरकारी कर्मचारियों के साथ ही मतदाताओं को भी कोरोना का वैक्सीनेशन बड़े पैमाने पर कराने का निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में 5 करोड़ से अधिक मतदाता इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. त्रिस्तरीय पंचायतों के साथ-साथ ग्राम कचहरियों के चुनाव में इस बार प्रत्याशियों को पर्चा भरने के लिए 1 सप्ताह का समय मिल सकेगा. 3 दिनों में स्क्रूटनी का काम हो जाएगा, जबकि 2 दिनों का समय नाम वापसी के लिए तय किया गया है.
सूत्रों की मानें तो एक 11 से 12 दिन का समय प्रत्याशियों को अपना चुनाव प्रचार करने के लिए मिल सकेगा. मतदान के तीसरे दिन इस बार मतगणना की व्यवस्था की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में पहले ईवीएम की तकरार फिर कोरोना के मामले बढ़ने पर पंचायत चुनाव समय पर नहीं हो सका. परामर्श दात्री समिति के माध्यम से फिलहाल पंचायती कामकाज संपन्न कराया जा रहा है. अब जबकि राज्य में संक्रमण का मामला कम हुआ है, ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जल्द ही तारीखों और चरणों की फाइनल प्लानिंग कर सरकार को चुनाव कराए जाने से संबंधित रिपोर्ट दे दी जाएगी.