बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
पटना : पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। दो दिन पहले बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने राबड़ी देवी के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन करते-करते वे सीएम हाउस के पिछले गेट तक पहुंच गए थे। जिसके बाद राबड़ी देवी के आवास के बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। इसे स्थानीय पुलिस की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। इसके बाद 10 सर्कुलर आवास के बाहर पुलिस टीम की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा में तैनात जवान 10 सर्कुलर और मुख्यमंत्री आवास के आसपास के इलाकों में निगरानी करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या 10 बताई जा रही है। जिनकी ड्यूटी राबड़ी आवास पर दो शिफ्ट में लगाई गई है। इसके पहले भी राबड़ी आवास की सुरक्षा में कई पुलिसकर्मियों की तैनाती होती रही है। लेकिन उसके बाद राबड़ी आवास पर सुरक्षा को लेकर पहले भी खूब राजनीति होती रही है। राबड़ी देवी के आवास पर दो पूर्व मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी 10 सर्कुलर रोड में ही रहते हैं। राजद के पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि जो पुलिस पार्टी राबड़ी देवी आवास पर तैनात की गयी है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए है, न कि राबड़ी देवी की सुरक्षा के लिए। उन्होंने कहा की बिहार सरकार ने तो राबड़ी देवी की सुरक्षा ही घटा दी है। राबड़ी देवी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भोला यादव ने कहा कि लाठी पार्टी बढ़ाने से कुछ नहीं होगा। यहां पहले सीआरपीएफ और बीएमपी के स्पेशल कमांडो तैनात रहते थे। लेकिन सरकार ने राबड़ी देवी के आवास से सुरक्षा हटा ली है। यह जो अभी लाठी पार्टी की तैनाती हुई है, उससे कुछ होने वाला नहीं है।