बिहार : नालन्दा के राजगीर पर्यटक स्थल हुआ गुलजार, फिर एक बार पार्क में घूमने की मिली इजाज़त
कभी राजगीर की पंच पहाड़ियों में सैलानियों जमावड़ा हुआ करता था लेकिन कोविड-19 के दौरान राजगीर पर्यटक स्थल को प्रशासन और राज्य सरकार के निर्देश पर बंद कर दिया गया था लेकिन इस बार सर्दी शुरू होते ही और विदेशी सैलानियों का राजगीर में सैलानियों का आना शुरू कोविड-19 के गाइडलाइन साथ पार्क में घूमने की इजाजत मिल गयी है। पिछले 9 माह से कोरोना की मार झेल रहे अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के लोगो के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी है।
सरकार के द्वारा पार्कों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद खासकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में सैलानियों का आना शुरू हो गया है ।हालांकि पिछले 15 अक्टूबर को यहां के पार्क खोले गए थे मगर अक्टूबर में पर्यटकों का रुझान नहीं हुआ। दिसंबर आते ही खासकर पांडू पोखर में सैलानी अपने बच्चों और परिवार के साथ वोटिंग लुफ्त उठा रहे हैं।इसी प्रकार का कुछ नजारा राजगीर के ऐतिहासिक स्थलों पर भी देखी जा रही है। स्वर्ण भंडार में पर्यटक अब आने लगे हैं यहां भी सैलानियों के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है । पांडू पोखर आने वाले पर्यटकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की हिदायत दी जा रही है।