बिहार सरकार सड़क दुर्घटना में एकल मृत्यु पर भी अनुग्रह अनुदान देने पर करेगी विचार
पटना बिहार सरकार सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की भी मौत होने पर उसके परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने पर विचार करेगी ।
विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पवन कुमार जायसवाल के अल्प सूचित प्रश्न के उत्तर में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के प्रभावित होने पर अनुग्रह अनुदान देने का प्रावधान नहीं है लेकिन सामूहिक सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को चार लाख और घायलों को क्षति के अनुरूप अनुग्रह अनुदान देने का प्रावधान है ।
ये भ पढ़ें-पीलीभीत के हजार इलाके में नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक युवक की मृत्यु
इस पर भाजपा के जायसवाल और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चंद्रशेखर समेत पक्ष-विपक्ष के सदस्यों ने दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की भी मौत पर मुआवजा देने की मांग की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि सभी सदस्यों की भावनाओं को देखते हुए सरकार सड़क दुर्घटना में एकल मृत्यु पर भी अनुग्रह अनुदान देने पर विचार करेगी ।