लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय सहित दो विधायक आरजेडी छोड़ जेडीयू में हुए शामिल
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने आरजेडी को छोड़ दिया है। जी हां चंद्रिका राय ने आरजेडी विधायकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को ज्वाइन कर लिया है। बता दे चंद्रिका राय लालू प्रसाद यादव के समधी हैं और तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। चंद्रिका राय के जेडीयू में शामिल होने से आरजेडी को एक बड़ा धक्का लगा है क्योंकि वह एक दिग्गज नेता है।
सिर्फ अकेले चंद्रिका राय ही जेडीयू में शामिल नहीं हुए है, बल्कि उनके साथ दो और विधायक भी जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जो दूसरे दो विधायक हैं वह फराज फातमी और जयवर्धन यादव हैं। चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं। बता दें कि पिछले दिनों तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच मतभेद हुए थे जिसके बाद चंद्रिका राय ने भी पार्टी छोड़ी है।
वही जयवर्धन यादव जिन्होंने पार्टी छोड़ी है वह पालीगंज विधानसभा सीट से विधायक हैं। और फराज फातमी भी कवेटी से विधायक हैं। हालांकि फातमी को आरजेडी ने पार्टी से 2 दिन पहले ही बाहर निकाल दिया था।