Bihar Election : जदयू MLA श्यामबहादुर के आगे झुका बिहार प्रशासन
हमेशा चर्चा के केंद्र में रहने वाले सिवान के बड़हरिया से जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह का एक और नया मामला सामने आया है। इसबार यह मामला किसी व्यक्तिविशेष या राजनीतिक दल से नहीं है बल्कि सीधा चुनाव आयोग से जुड़ा हुआ है। दरअसल विधायक के किसी करीबी के पिक अप गाड़ी को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य के लिए जप्त कर लिया था।
जिसकी सूचना मिलते ही विधायक श्यामबहादुर सिंह सीधे परिवहन विभाग पहुंच कर गाडी छोड़ने का जिद करने लगे थे। अंततः जिला प्रशासन को विधायक श्यामबहादुर सिंह के सामने नतमस्तक होना पड़ा और गाड़ी को छोड़ दिया गया। इस दौरान विधायक तबतक ऑफिस में बैठे रहे जबतक गाड़ी को छोडा नहीं गया।
जब आम आदमी की गाड़ी को जप्त किया जाता हैं तो कई मिन्नतें के बावजूद नहीं छोड़ा जाता है, लेकिन किसी विधायक के करीबी की गाडी हो तो जी हजूरी करते छोड़ दिया जाता है,, ऐसा क्यों? क्या नियम सबके लिए बराबर नहीं है? अगर है तो पक्षपात क्यों है फिर ?
वही इस पूरे मामले पर पिक अप गाड़ी के ड्राइवर से बात की गई तो उसने भी बताया कि गाड़ी को जप्त कर लिया था और विधायक ने तुरंत छुड़ा भी लिया था।