बिहार चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.82 % मतदान
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शनिवार दोपहर एक बजे तक 34.82% मतदान हुआ है। 15 जिलों की 78 सीटों के लिए जारी है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 15 जिलों- पश्चिम चंपारण में 35.81 %, पूर्वी चंपारण में 33.62, सीतामढ़ी में 31.51, मधुबनी में 34.76, सुपौल में 35.73, अररिया में 32.79, किशनगंज में 34.45, पूर्णिया में 36.86, कटिहार में 35.34, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99 और समस्तीपुर में 34.16 फीसदी वोट डाले गये।
उल्लेखनीय है कि अंतिम चरण के लिए हो रही वोटिंग में सुबह 11 बजे तक 18.12%, सुबह 10 बजे तक 8.13%, नौ बजे तक 7.69 और सुबह आठ बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।