Bihar Election 2020 : बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, 11 बजे तक 18.02% फीसदी तक रहा वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके है। अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।
वही सुबह के 11:00 बजे तक जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 18.02% रहा है।जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि कटिहार (Katihar) विधानसभा क्षेत्र में 18.2% ,’कदवा (Kadwa) विधानसभा क्षेत्र में 15.45%, बलरामपुर (Balrampur) विधानसभा क्षेत्र में 18.2% ,मनिहारी (Manihari) विधानसभा क्षेत्र में 18.60%, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में 18.05% , बरारी विधानसभा (Bari assembly) क्षेत्र में 17.38% और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 18.12% मतदान हुआ है। फिलहाल जिले में सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में मतदान चल रहा है।