‘बिहार कांग्रेस’ ने कांग्रेस कार्यालय में किया चुनाव घोषणा पत्र जारी…
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बदलाव पत्र 2020 जारी किया। बदलाव पत्र में कांग्रेस ने रोजगार के साथ-साथ किसानों, पेयजल, वृद्धापेंशन योजना समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर खासा फोकस किया है। बदलाव पत्र 2020 जारी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नीतीश की सरकार ने पिछले 15 सालों में बिहार की जनता को सिर्फ छलने का काम किया है, लेकिन कांग्रेस गठबंधन की तरफ से जो वादे किए जा रहे हैं वो सरकार बनते ही पूरे किए जाएंगे।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बिहार प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल, श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला* अध्यक्ष मीडिया व संचार विभाग एवं बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री तारिक़ अनवर , बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा एवं पूर्व राज्यपाल श्री निखिल कुमार सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मैजूद थे । मौके पर मौजूद रणदीप ने कहा कि ये घोषणा पत्र गरीबो के लिए रहेगा बाबू जगजीवन योजना चालू होगा इन्द्र गांधी कन्या विवाह योजना की सुरुआत होगी वही राजबबर ने कहा मगठबंधन कि सरकार बनते हमलोगों 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे।
बदलाव पत्र जारी करने के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कुछ अहम बातें बताई, जिसमें मुख्य रूप से इन योजनाओं पर फोकस रहा है ।
1. छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राजीव गांधी कृषि न्याय योजना, किसानों को सीधा लाभ।
2. राइट टू वाटर योजना यानि सरदार वल्लभ पटेल पेयजल योजना।
3. डाॅ. राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना
4. बिहार की बेटियों को केजी से पीजी तक शिक्षा मुफत
5. प्रवासियों के लिए कर्पूरी ठाकुर सुविधा केंद्र हर प्रांत में बनाएंगे
6. 5 से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए प्रोत्साहन योजन
7. पदक लाओ पद पाओ, सीधी भर्ती होगी
8. मां सावित्री बा फूले शिक्षा योजना
9. बाबू जगजीवन राम पेयजल योजना
10. इंदिरा गांधी कन्या विवाह योजना
11. राजीव गांधी रोजगार मित्र योजना
12. सियाराम तीर्थाटन योजना