बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) के आखिरी चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर शुक्रवार को इस बात की जानकारी खुद दी है कि उनकी आरटी-पीसीआर (RT-PCR) रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव(Corona positive) निकली है।

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की बात कही। उन्होंने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर लिखा कि आज मैंने कोरोना का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया तो मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के साथ कोरोना से भी लड़ लुंगा। कोई चिंता की बात नहीं है। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आये हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बिहार चुनाव के दौरान संक्रमित हुए हैं। बिहार चुनाव के दौरान सभी सावधानी बरतने के बावजूद कई बड़े नेता संक्रमित हुए, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन शामिल हैं। कई विधायक भी चुनाव के दौरान ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button