Bihar chunav : पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, कई दिग्गजों नेता करेंगे रैलियां…
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) : बिहार की सभी पार्टियां जोरों शोरो से अपनी पार्टी के प्रचार में जुटी हुई हैं वही आज (सोमवार) को पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखरी दिन है। प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण राज्य में आज कई बड़ी चुनावी रैलियां की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं की आज(सोमवार) चुनावी रैली हैं। BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो जगहों पर अपनी चुनावी रैलि करेंगे। बीजेपी के अध्यख जेपी नड्डा पहले दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में फिर शाम 4 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
वहीं जेपी नड्डा के अलावा JDU के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन आज चार चुनावी रैली करने वाले हैं। दोनों बीजेपी नेता आज राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल की तीन रैलियां होनी हैं।
वहीं RJD पार्टी के नेता तेजस्वी यादव आज सुबह 10 बजे भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव भागलपुर, खगडिया, वैशाली, बेगुसराय में जनसभा करेंगे। भागलपुर में तेजस्वी यादव की 5 चुनावी जनसभा है। खगडिया में 4 जगहों पर चुनावी रैली करेंगे। वहीं बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बिहार में इस बार 3 चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है और इसलिए पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। सभी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।