Bihar chunav : BJP ने जारी की अपनी आखरी लिस्ट, 35 उमीदवारों के नामो का किया चयन
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी 35 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। बिहार चुनाव के तीसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव में ये उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति ने 35 उम्मीदवारों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी है। इस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह लिस्ट साझा की है।
जारी लिस्ट में रक्सौल, मोतिहारी, बेनीपट्टी, परिहार, नरकटियागंज, छातापुर, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, दरभंगा जैसी हाई प्रोफाइल सीटों के लिए उम्मीदवारो के नाम घोषित कर दिए गए है। बीजेपी अब तक बिहार चुनाव को लेकर 110 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पहली लिस्ट में 27 तो दूसरी लिस्ट में 2 और तीसरी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।