औद्योगिक प्रशिक्षण भाषा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा, 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14-10-2021 तक बढ़ा दी गई है। बिहार बोर्ड आईटीआई भाषा परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट seconday.biharboardonline.com पर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
इस परीक्षा में शामिल होकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थी 12वीं के समकक्ष मान्यता पाएंगे।
ये अभ्यर्थी होंगे परीक्षा के लिए पात्र-
(I) बिहार बोर्ड के अनुसार, राज्य के मान्यता प्राप्त आईटीआई में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे अभ्यर्थी।
(II) औद्योगिक प्रशिक्षण (ITI) उत्तीर्ण अभ्यर्थी।
बिहार बोर्ड के अनुसार, आईटीआई उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2021 दो विषयों की होगी। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा (100 अंक) और द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा होगी।
दोनों विषयों में 50-50 प्रश्न एक-एक अंक के ऑब्जेक्टि और बाकी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे।