समाजवादी पार्टी के बारे में चल रही इस खबर से सब परेशान!

लोकसभा में बीजेपी की ज़ोरदार जीत के बाद समाजवादी पार्टी सहित अन्य पार्टियों में कई बदलावों की खबर आ रही है | पिछले कुछ समय से हर जगह यह खबर चर्चा में है कि समाजवादी पार्टी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे है | कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक मीटिंग हुई है इस मीटिंग में उन्होंने कई बड़े फैसले लिए है | जिसमे बताया गया कि कई जिला अध्यक्षों को निकाल दिया जायेगा | लेकिन समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल से इस खबर को झूठी और निराधार बताया जा रहा है | उनके अनुसार कोई मीटिंग नहीं हुई है और वह मीडिया से अपील कर रहे है कि अगर आपके पास ऐसी खबर है तो उसका खुलासा करें अगर नहीं तो ऐसी कोई अफवाह न फैलाये |

 

समाजवादी पार्टी के भीतर मीटिंग बदलावों को लेकर नहीं हुई है लेकिन यह ज़रूर हुआ है कि समाजवादी पार्टी ने अभी सभी प्रवक्ताओं को बैन कर रखा है | लोकसभा में समाजवादी पार्टी को केवल 5 ही सीट मिली है | चुनावों से पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश से देश की राजनीति तय होगी और उत्तर प्रदेश में इस बार गठबंधन को बड़ी जीत मिलेगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया |

Related Articles

Back to top button