मुंबई: 55 साल से अधिक आयु के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत
देश भर में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। जब लोग दैनिक कार्यों के लिए घर से निकलना नही पसंद कर रहे है, तब जनता की सुरक्षा में तैनात ट्रैफिक पुलिस भारी गर्मी में कैसे काम करती होगी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के लिए यह बड़ी खबर है, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भीषण गर्मी के चलते 55 साल से अधिक की उम्र के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक फील्ड ड्यूटी न देने का फैसला किया है। इसके अलावा बीपी, डायबिटीज़ व अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित पुलिसकर्मियों को भी दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक फील्ड ड्यूटी नहीं दी जाएगी उन पुलिसकर्मियों को भी दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक फील्ड ड्यूटी नहीं मिलेगी जिनका कोई बड़ा मेडिकल ऑपरेशन हुआ है। ट्रैफिक पुलिस के इस कदम से पुलिसकर्मियों को अहम राहत मिली है।