बड़ी खबर : गाजियाबाद किसान आंदोलन धरना स्थल पर किसान ने लगाई फांसी
आज किसान आंदोलन का 38वां दिन है. कड़ाके की ठंड के बीच किसान अपनी मांगों पर डटे हुए हैं, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। इससे पहले किसान और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला लेकिन विवाद के दो मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। किसानों और सरकार के बीच अब 4 जनवरी को अगली बैठक है। वही इसके साथ अब यह उम्मीद की जा रही है कि इस दिन गतिरोध खत्म हो सकता है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि 4 जनवरी को सकारात्मक नतीजे आएंगे।
धरनास्थल पर किसान ने लगाई फांसी
स्पीच एक दुखद खबर सामने आ रही है कि कृषि कानूनों के खिलाफ गाजियाबाद में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरने में शामिल एक किसान ने फांसी लगा ली है। किसान ने धरनास्थल पर शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।