बड़ी खबर : पूरे भारत में अब रेलवे ट्रैक पर होगा प्रदर्शन, किसानों का फैसला
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैठक के बाद किसान नेताओं ने एलान किया है कि इस बैठक में ये फैसला हुआ कि पूरे भारत में अब रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरु किया जाएगा। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन शुक्रवार को 16वें दिन भी जारी है। किसानों ने आंदोलन को और भी तेज करने का अल्टीमेटम दिया है। उनका अब यही कहना है की सरकार उनकी बात नहीं मान रही है तो अब वो पुरे भारत में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू करेंगे और ट्रेने नहीं चलने देंगे।
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत के मुताबिक अगर केंद्र सरकार हमारी 15 में से 12 मांगों पर सहमत है तो इसका मतलब है कि कानून सही नहीं हैं। किसान नेता तीनों कानूनों को रद्द करने पर ही अड़े हुए हैं। किसानों ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम करेंगे। इसे लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है।