बड़ी खबर : हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, 9 बजे तक आएगा पहला रुझान
बड़ी खबर : हैदराबाद नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, 9 बजे तक आएगा पहला रुझान
हैदराबाद नगर निगम चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल इलेक्शन) के लिए मतगणना सुबह 8 भजे से शुरू हो चुकी है। यहां ओवैसी की पार्टी AIMIM का दबदबा है, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने यहां चुनाव प्रचार किया है, पूरे देश में चर्चा रही और अब रिजल्ट का इंतजार है। वही कुछ ही देर में पहला रुझान भी सामने आ जाएगा। मुख्य मुकाबला AIMIM, BJP और TRS के बीच है। भाजपा की ओर से यहां अमित शाह, पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था। आपको बता दे की 1 दिसंबर को यहां मतदान हुआ था, जिसमें 74.67 लाख मतदाताओं में से केवल 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। कुल एक सौ पचास सीटों के लिए 1122 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।
अभी ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल पर TRS का कब्जा है, जिसके पास 99 सीट हैं, वहीं AIMIM के पास 44, तो BJP के पास केवल 4 सीट हैं। बता दें, तेलंगाना में अभी टीआरएस की सरकार है।