उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराने को के लिये की बड़ी पहल, जानिए क्या है सुविधा
जौनपुर , उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आज कहा कि कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम अटल जन सेवा केंद्र 24 घंटे क्रियाशील है लिहाजा शिकायत के लिये मुख्यालय अने की जरूरत नहीं है ।
इसमें 2 मोबाइल फोन रखे गए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी समय अपनी समस्या दर्ज करा सकता है या किसी भी योजना की जानकारी ले सकता है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि अटल जन सेवा केंद्र कंट्रोल रूम की स्थापना जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य किया गया है , जिससे दूरदराज के लोगों को मुख्यालय आने की कोई आवश्यकता न हो।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मौखिक रूप से दूरभाष पर ही घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकता है या इन नंबरों पर चालू व्हाट्सएप पर अपनी शिकायत भेज सकता है। इससे शिकायत कर्ताओं का समय बचेगा ,आने जाने का किराया बचेगा।