उर्वरक घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से RJD सांसद एडी सिंह गिरफ्तार
पटना. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से है, जहां प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की टीम ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद एडी सिंह (RJD MP AD Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने बिहार से राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी उर्वरक घोटाले के मामले में की गई है.
इस घोटाले से जुड़े हैं तार
गिरफ्तारी के बाद सांसद ए.डी. सिंह का मेडिकल जांच करवाया गया और उसके बाद अब दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में रखकर पूछताछ की जा रही है. ईडी मुख्यालय के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, यह गिरफ्तारी बहुचर्चित फर्टिलाइजर घोटाला मामले में की गई है. पिछले कुछ समय पहले ही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया था. उसी मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने ये केस टेकओवर किया और आगे इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. दिल्ली, मुम्बई, हरियाणा सहित करीब 12 स्थानों पर छापेमारी भी की गई थी.
पहली बार भेजे गए हैं राज्यसभाराजद सांसद एडी सिंह लालू परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और वो नामचीन बिजनेसमैन भी हैं. पहली बार जब उनको पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला लिया तो यह नया नाम बिहार के लोगों के लिए अनजान और चौंकाने वाला था. एडी सिंह को राजद ने बिहार से राज्यसभा भेजा है.
कौन हैं अमरेन्द्रधारी सिंह
अमरेंद्रधारी सिंहु पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी हैं यही कारण है कि लालू ने राज्यसभा भेजने के लिए उनके नाम पर भरोसा जताया था. पटना से सटे बिक्रम इलाके के रहने वाले और भूमिहार समाज से आने वाले अमरेंद्रधारी को लालू काफी लंबे समय से जानते हैं. एडी सिंह कांग्रेस नेता अहमद पटेल के काफी करीबी थे. लालू ने जेल में रहने के दौरान और बिहार चुनाव से पहले भूमिहार समाज के आदमी यानी एडी सिंह को टिकट देकर सवर्ण राजनीति को साधने की कोशिश की थी. कहा जाता है कि एडी सिंह जमींदार परिवार से आते हैं और पटना जिले के अंइखन गांव में उनके पास एक हजार बीघा जमीन है. वो रियल एस्टेट में भी काम करते हैं और 13 देशों में फर्टिलाइजर और केमिकल का कारोबार है