ट्रम्प के लगाए इस प्रतिबंध के फैसले को वापस लेंगे बिडेन, जानें क्या करेंगे बदलाव
वाशिंगटन, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से कई मुस्लिम देशों पर लागू यात्रा प्रतिबंध को हटाये जाने की योजना बनायी है।
अल जजीरा ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
ये भी पढ़े-अल्जीरिया को रूसी वैक्सीन की मिलेगी पांच लाख खुराक
रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के भावी चीफ ऑफ स्टॉफ रोन क्लायन ने एक बयान में कहा है कि नया अमेरिकी प्रशासन अपने प्रारंभिक 10 दिनों के भीतर श्रभ् ट्रम्प की ओर से लागू नीतियों को रद्द करेगा।
इनमें कोविड-19 रोकथाम के प्रयास, पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते का पुन: क्रियान्वयन तथा नागरिकता हासिल करने के लिए आव्रजन कानून की अनुमति दिये जाने संबंधी नीतियां शामिल है।