CAA प्रोटेस्ट मामले में बीएचयू दीक्षांत समारोह विरोध करते हुए छात्र ने नही ली डिग्री, साथियों की गिरफ्तारी से था नाराज

CNN और NRC में 19 दिसंबर को काशी में हुए प्रोटेस्ट में बीएचयू कर कई छात्रों की हुई गिरफ्तारी से नाराज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के हिस्ट्री ऑफ आर्ट के एम.ए के छात्र रजत ने दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया और पूरे कॉस्ट्यूम में मंच पर भी गया लेकिन अपना सर्टिफिकेट लेने से मना किया और नीचे उतर गया।

इस मामले में रजत ने कहा कि वो इस नए बिल का विरोध करते है और उनका विरोध इस कारण है कि 19 दिसम्बर को शांति पूर्ण रूप से CAA और NRC का विरोध करते हुए 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया | जिसमें कुछ बीएचयू के स्टूडेंट थे और उन्हें भी दीक्षान्त में शामिल होना था, लेकिन जेल में बंद होने के कारण वो शामिल नही हुए और बीएचयू प्रशासन ने भी इस मामले में कोई कदम नही उठाया जिससे वो नाराज है और वो यह डिग्री नही लेंगे।

Related Articles

Back to top button