BHU के FMS के छात्रों की सराहनीय पहल, गरीबों में बांटे कपड़े
नेताजी सुभाष चद्र बोस की 126 वींं जयन्ती पर सोमवार को प्रबंधन अध्ययन संस्थान (एफ.एम.एस.), बीएचयू के छात्रों ने की सराहनीय पहल
वाराणसी में आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चद्र बोस की 126 वींं जयन्ती पर सोमवार को प्रबंधन अध्ययन संस्थान (एफ.एम.एस.), बीएचयू के छात्रों ने सराहनीय मानवीय पहल की हैं । जिसमे विद्यार्थियों ने समाज के वंचित वर्ग के लिए कपड़ा दान अभियान की शुरूआत विवि परिसर के पास स्थित झुग्गियों और निर्माण स्थलों पर की। वहीं छात्रों ने गरीबों में कंबल, कोट और अन्य वस्तुओं को बांटने के बाद भरोसा दिलाया कि भविष्य में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस तरह का अभियान फिर चलायेंगे। इसके पहले छात्रों ने बीएचयू परिसर स्थित तुलसी दास कॉलोनी, अरविंदो कॉलोनी और कई अन्य स्थानों पर संग्रह बॉक्स स्थापित कर कपड़ों का संग्रह किया । संस्थान द्वारा सेवार्थ क्लब के सहयोग से कपड़ों को जुटाने के बाद इसे वितरित किया गया। इस अभियान में छात्रों के साथ डीन ऑफ स्टूडेंट्स अनुपम कुमार नेमा, संस्थान के निदेशक प्रो. एस.के. दुबे , प्रमुख और डीन, प्रो. एच.पी. माथुर ने भी भागीदारी की। डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने बताया कि हमें अपनी नियमित गतिविधियों में ‘दूसरों की मदद’ को शामिल करना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दूसरे लोगों के लिए जीना ही हमें जानवरों से अलग करता है, हम न केवल अपने लिए जीते हैं बल्कि दूसरों की देखभाल करते हैं। उन्होंने इस तरह की पहल करने और अभियान को सफल बनाने के लिए सेवार्थ क्लब का भी धन्यवाद किया।