भोपाल: पहचान के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रेलवे ट्रैक पर रख युवक ने की खुदकुशी
भोपाल। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने शुक्रवार देर रात ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले युवक ने रेलवे ट्रैक पर अपना ड्राइविंग लायसेंस रख दिया था, ताकि उसकी पहचान हो सके और परिजनों को सूचना मिल जाए। परिजनों का कहना है कि एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहता था।
बागसेवनिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रवि गिन्नारे निवासी कान्हा कुंज फेस-2, कोलार रोड प्राइवेट काम करता था। देर रात बावड़िया रेल फाटक पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। जांच के दौरान शव के पास ही एक ड्राइविंग लाइसेंस रखा मिला। इसके आधार पर कोलार पुलिस से संपर्क किया गया और कोलार पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के पिता परसराम ने उसकी पहचान अपने बेटे रवि के रूप में की। उन्होंने पुलिस को बताया कि रवि की शादी हो चुकी थी। करीब एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें रवि को काफी चोटें आई थीं। उन्होंने इसका इलाज कराया था। इलाज के बाद रवि ठीक तो हो गया था, लेकिन वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। शुक्रवार सुबह भी वह घर से रोज की तरह खाना खाकर निकल गया था और रात में उसके आत्महत्या कर लेने की खबर मिली।