भोपाल: सेन्ट्रल लाईब्रेरी के पास युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
भोपाल। राजधानी में इन दिनों अपराधिक वारदातों में वृद्धि हो गई है। आए दिन दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। रविवार देर रात को भी पुराने भोपाल के अतिव्यस्त ईलाके में सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास एक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। युवती का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था, जिससे उसकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार रविवार देर रात तलैया थाना पुलिस को सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास एक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। युवती का चेहरा और सिर किसी भारी चीज से बुरी तरह से कुचल हुआ था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र करीब 30 से 35 साल है और उसने सलवार कुर्ता पहना हुआ था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ होने के कारण पुलिस को शव की पहचान करने में मुश्किल हो रही है। पहचान होने के बाद ही हत्या के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा। देर रात सभी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन सुबह तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस अब आसपास के जिलों में भी संपर्क कर गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटा रही है। हांलाकि सोमवार सुबह तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग जैसी बात से भी इनकार नहीं कर रही है।