भोपालः दैनिक भास्कर समूह के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश के एक बड़े अखबार दैनिक भास्कर समूह के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। जानकारी मिली है कि गुरुवार को तड़के दैनिक भास्कर के मालिकों के घरों और संस्थानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
जानकारी मिली है कि आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, जयपुर, नोएडा, अहमदाबाद और मुंबई आदि शहरों में स्थित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में दैनिक भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। यहां तक कि किसी को बाहर भी निकलने नहीं दिया जा रहा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को पत्रकारिता पर मोदी-शाह का प्रहार बताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि – “पत्रकारिता पर मोदी-शाह का प्रहार!! मोदी-शाह का एक मात्र हथियार आईटी, ईडी, सीबीआई। मुझे विश्वास है अग्रवाल बंधु डरेंगे नहीं।”