भोपाल मंडल ने रचा इतिहास, मंडीदीप से 100 ट्रैक्टर भेजे बांग्लादेश
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने ट्रेन के माध्यम से माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में मंडल द्वारा मालगाड़ी के माध्यम से दूसरे देश को ट्रैक्टर परिवहन करने का इतिहास रच दिया। भोपाल मंडल के मंडीदीप स्टेशन से शुक्रवार को आयशर कंपनी के 100 ट्रैक्टर 25 एएमजी (डिब्बे) में लोड कर बेनापोल (बांग्लादेश) भेजा गया। इससे रेलवे को रुपये 18.23 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि ट्रैक्टर का परिवहन मालगाड़ी द्वारा परिवहन किया गया है और इन ट्रैक्टरों को दूसरे देश भेजा जा रहा है। यह कुशल मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है।
उन्होंने बताया कि रेलवे के जरिए माल परिवहन के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा कई आकर्षक प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं, जिसकी जानकारी माल परिवहन से जुड़े सभी व्यापारियों को दी जा रही है। साथ ही प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाते हुए उन्हें अधिक से अधिक माल रेलवे के जरिए परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।