भोपालः हमीदिया और टीवी अस्पताल के कोविड सेंटर में 168 बेड खाली

भोपाल। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल के 200 और टीवी अस्पताल के 100 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होगी और वे इन अस्पतालों में भर्ती होकर अपना उपचार करवा सकेंगे। इन दोनों अस्पतालों में रविवार शाम तक की स्थित में लगभग 168 बेड रिक्त हैं।

अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ. आईडी चौरसिया ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टीवी अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में केवल 3 मरीज भर्ती हैं और यहाँ 97 बेड रिक्त हैं। उल्लेखनीय है कि इस सेंटर में सभी 100 बेड ऑक्सीजन की सुविधा से लैस हैं। यहाँ सभी पारियों में प्रशिक्षित डॉक्टर्स और पैरामेडीकल की टीम तैनात है। इसी तरह हमीदिया अस्पताल के कोविड सेंटर के हालांकि सभी 40 आईसीयू बेड भरे हुए हैं किन्तु एचडीयू बेड 52 और ऑक्सीजन सुविधायुक्त 19 बेड रिक्त हैं। एचडीयू बेड की क्षमता 60 हैं और 8 मरीज भर्ती हैं जबकि ऑक्सीजन सुविधायुक्त 100 बेड में 81 भरे हुए हैं और 19 बेड खाली हैं।

Related Articles

Back to top button