भिलाई नगर : बैंक खाते से हुआ 9 लाख का ट्रांजैक्शन , खाताधारक को नहीं है जानकारी, ठगी का मामला दर्ज
भिलाई नगर । भारतीय स्टेट बैंक शाखा औद्योगिक क्षेत्र में खातेदार के खाते से डेढ़ माह पूर्व करीब 9 लाख रुपए का आहरण अज्ञात खाते में किया गया है। इस पर जामुल पुलिस के द्वारा ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि रामजी निर्मलकर 61 वर्ष निवासी सुबोध स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 16, कुरूद सिम्लेक्स कंपनी में कार्यरत हैं। जिनका खाता भारतीय स्टेट बैंक औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में है। आज दोपहर को राम जी द्वारा की गई शिकायत में उल्लेखित किया है कि खाता क्रमांक 11605233289 भारतीय स्टेट बैंक औद्योगिक क्षेत्र की शाखा में है इस खाते से 11 सितंबर 2020 को 9,01,000 रूपयें (नौ लाख एक हजार रूपये) बिना किसी सूचना के किसी अन्य खाता के स्थानातंरण हो गया है। उन्हें इसकी जानकारी बैंक पासबुक में विवरण दर्ज कराने के लिए बैंक गए थे तो यह जानकारी उन्हें हुई । जिसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से भी उनके द्वारा की गई थी परंतु बैंक प्रबंधन के द्वारा सर्वप्रथम प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आदेशित किया गया । आवेदन पर जामुल पुलिस के द्वारा धारा 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने सें अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। इस संबंध में जामुल पुलिस ने बताया कि मामले को साइबर सेल को जांच के लिए सौंपा जाएगा।