भट्टा स्वामियों पर पहले पड़ी लॉक डाउन कि मार फिर कुदरत को भी नहीं आया रहम, हुआ लाखों का नुकसान
बीते दिन आई बारिश और तूफान भट्टा स्वामियों पर कहर बनकर बरसा है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के क्षेत्र कुंदरकी में भट्टा स्वामियों की हालत पहले लॉक डाउन ने खस्ता की थी। फिर कुदरत की मार से भट्टा स्वामियों की कमर टूट चुकी है। बीते दिन आंधी और तूफान में भट्टा स्वामियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके में ईट भट्टा मालिक ने बात करते हुए बताया लॉक डाउन के चलते ईट भट्टे पर काम तो हो रहा है। मगर लॉक डाउन के चलते माल की आवाजाही पूरी तरीके से बंद है। मगर अचानक हुई बारिश व तूफान की वजह से बिना पक्की और तैयार हुई ईट पूरी तरीके से गल गई है। अब ईट दोबारा से तैयार की जाएंगी। उन्होंने बताया लॉक डाउन की मार ऊपर से कुदरत की मार से हर भट्टा स्वामी को 15 से 20 लाख तक का नुकसान हो गया है। राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मांग की है की माल की आवाजाही शुरू करवाई जाए।