सत्ता से बाहर होते ही भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ा !
सत्ता से बाहर होते ही भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ा !
सत्ता से बाहर होते ही भाजपा का मानसिक संतुलन बिगड़ा ! विजय चौधरी।
*प्रियांशु के साथ शाकिब रहमान की रिपोर्टिंग समस्तीपुर बिहार!*
*अपने बुरे दिन की आहट से भाजपा तिलमिलाई हुई है!*
समस्तीपुर ! बिहार के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी का रविवार को समस्तीपुर परिसदन में आगमन हुआ। जहां जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ करना और सरकार के राजस्व में वृद्धि दर बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता में रहेगी। ताकि अन्य विभागों की विभिन्न योजनाएं निर्बाध रूप से संचालित होती रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 10 लाख रोजगार दिए जाने की घोषणा पर प्रशांत किशोर के कटाक्ष किए जाने के सवाल पर श्री चौधरी ने कहा कि इसमें कौन सी नई बात है, प्रशांत किशोर पूर्व में भी नीतीश कुमार का झंडा लेकर समूचे बिहार और देश में घूम चुके हैं तथा उन्होंने नीतीश कुमार को देश का सबसे बढ़िया नेता बताते हुए किसी भी जिम्मेदारी के पद के लिए उन्हें सक्षम नेता भी बता चुके हैंl। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कुछ-कुछ बयान देते रहते हैं, जिससे पता चलता है कि उनके किस बयान में कितना दम है। बिहार में बढ़ते अपराध पर भाजपा के द्वारा जंगलराज की संज्ञा दिए जाने पर उन्होंने इसे बिहार पुलिस का मनोबल तोड़ने वाला हथकंडा बताया। भाजपा के द्वारा बिहार में जंगलराज काबिज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता में जंगलराज घुसा हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस ने कम समय में सफलतापूर्वक फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया, लेकिन जब से एनआईए के हाथ में यह मामला गया है तब से कोई प्रगति नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस बड़े-बड़े इनामी और कुख्यात बदमाशों को बिहार के बाहर से पकड़ कर ला रही है, बिहार में जंगलराज की बात कह बिहार पुलिस को हतोत्साहित किया जा रहा है और इससे वे लोग बिहार का ही नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का यह जो स्वरूप है अगर यह ऐसे ही रहा तो भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अपने बुरे दिनों की आहट में बेबुनियाद और बेसिर-पैर के बयान दे रहे हैं। उन्होंने बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सफाई देते हुए कहा कि देश के किस राज्य में पेपर लिक नहीं होता है, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी पेपर लिक हुआ है, इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है। सरकार के द्वारा पूरी गहराई और निष्पक्षता के साथ मामले की जांच कर इस मामले में संलिप्त लोगों के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा राजद के मंत्रियों के द्वारा जारी किए गए निर्देश के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जनता के आकांक्षाओं के अनुरूप निर्देश है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने की पीड़ा में भाजपा दागी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर रहा है और जब वह सत्ता में जदयू के साथ था तो उस समय उसे कुछ नजर नहीं आता था।