भारतीय जनता पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति को लेकर मण्डल स्तर पर पहुंचेंगी
पार्टी 28 जनवरी से 03 फरवरी तक प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में आयोजित होने वाली बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच पंचायत चुनाव की चुनावी व्यूह रचना साझा करेंगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज जिला सहारनपुर के गागलहेड़ी मण्डल से पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित होने वाली बैठकों की शुरूआत करेगें।
ये भी पढ़ें-शिवपाल और रामगोपाल के बीच इस वजह से कभी नहीं पटी, नेताजी आज भी रहते हैं चिंतित
28 जनवरी से 03 फरवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारियों कोे लेकर सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में बैठकों के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रणा होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकों में आज पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुब्रत पाठक प्रतापगढ के नारायणपुर मण्डल, प्रदेश सहसंगठन मंत्री भवानी सिंह कौशाम्बी जिले के मूरतगंज मण्डल तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गोरखपुर महानगर के खोराबार मण्डल बैठको में चुनावी मंत्रणा करेंगे तथा अन्य पार्टी पदाधिकारी भी विभिन्न मण्डलों की बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे।