भारत मे हुई हथियारों की कमी जानिए पूरा मामला
भारत को आज़ादी मिले हुए 75 साल बीत गए जिसमे भारत ने बहुत कुछ देखा है । इस साल भारत ने अर्थव्यवस्था मे पांचवा स्थान प्राप्त किया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार भारत मे पहले चिता बहुत कम थे लेकिन अब उनकी संख्या बड़ रही है ।
भारत की हर बात पर तारीफ करी जा रही है लेकिन इसके साथ यह भी सुनने मे आ रहा है की युध्द मे प्रयोग किए जाने वाले हथियार भारत के पास कमी हो गई है । चाइना और पाकिस्तान के तरफ से हर समय हमले का खतरा रहता है और इस खबर से डर का माहौल बन सकता है । भारत के पास ना ही हेलीकॉप्टर है और ना ही फाइटर जेट है जिससे भारत की सिमाओ पर खतरा बन सकता है ।
‘मेक इन इंडिया’ से भारत मे हुई हथियारो की कमी
जहा एक तरफ मोदी जी कह रहे है की भारत मे बहुत से सुधार आऐ है और दूसरी तरफ भारत की मे हथियार की कमी आना, 2030 से भारत के पास केवल 30 उड़ने वाले ड्रोन रह जाएगें । नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू करी गई मुहीम ‘मेक इन इंडिया’ अब नजर नहीं आ रही है । केवल ड्रोन ही नहीं हेलीकॉप्टर, चौपर आदि मे कमी आ गई है