भारत के प्रधानमंत्री ने मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात की
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भारत में सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर आए | मंगलवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री से मुलाकात की, इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने साझेदारी को और भी घहरा करने पर बातचीत की साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय करारों पर दस्तखत किए |
सूत्र के अनुसार मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह विदेश मंत्री जयशंकर से सोमवार को मिले जिसमें भारत की “पड़ोसी पहले” नीति में मालदीव के अहम भूमिका है | साथ ही मालदीव भारत का बहुत महत्वपूर्ण समुद्री पड़ोसी रहेगा | मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर आए है | सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति इब्राहिम भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलगे |