कांग्रेस के कार्यकर्ता आए हादसे की चपेट में, राहुल गांधी करेंगे मदद, जाने पूरा मामला
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ बहुत बड़ा हादसा कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को लगा करंट । यह हादसा कर्नाटक के बरेली में हुआ है । सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए पहुंचाया गया । आपको बता दे की उन कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा और लोहे की छड़ पकड़ी हुई थी । जिसके कारण 4 लोगों को करंट लग गया ।
राहुल गांधी के अनुसार किसी को भी गंभीर रूप से चोट नहीं आई है । इसके साथ राहुल गांधी अस्पताल में घायलों से मिलने भी पहुंचे । इसके साथ राहुल गांधी ने सभी यात्रियों से कहा की भारत को एकजुट करने के मिशन में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन सभी कर्तव्यों को पूरा करने के साथ अत्यधिक सावधानी जरूर बरतें ।
अभी तक भारत जोड़ो यात्रा चार राज्यों से गुजर चुकीं है जिसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश है । अब यह यात्रा 9 नवंबर,2022 को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी । यह भी कहा जा रहा है की महाराष्ट्र में शरद पवार और उनकी बेटी लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत कर सकते हैं ।