भारत जोडों यात्रा में शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार

राहुल गांधी द्वारा शुरू करी गई भारत जोडों यात्रा में शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे । यह भी कहा जा रहा है कि इस यात्रा में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भी शामिल होने की चर्चा हो रही है ।



कांग्रेस के ही प्रभारी एचके पाटिल, पूर्व मंत्री अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष जगताप और मुंबई युवक कांग्रेस इकाई के सूरज सिंह ठाकुर ने उद्धव ठाकरे को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है । उद्धव ठाकरे ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिए है वह जल्द ही इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखेगे ।



भाजपा ने क्या कहा है उद्धव ठाकरे के यात्रा में शामिल होने पर ?


भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केशव उपाध्ये के अनुसार उद्धव ठाकरे कभी हिंदुत्व के मुद्दों से संबंधित सड़क पर नहीं उतरे है । रामजन्मभूमि आंदोलन में उद्धव ठाकरे कभी सामने नहीं आए है । केशव उपाध्ये का कहना है कि अब उद्धव ठाकरे राम की बजाए राहुल की आरती करते नजर आएगें । यह समय का रचा दुष्चक्र ही तो है ।

Related Articles

Back to top button