DSP और 2 कॉन्स्टेबल 1.55 लाख घूस लेते ट्रैप
दहेज के मामले को फरवरी 2020 से पेंडिंग रखा था, कार्रवाई के बदले मांगे 2 लाख; ACB की 2 टीमों ने किया गिरफ्तार
भंवरलाल खोखर।
जयपुर ACB की टीम ने शुक्रवार को झुंझुनूं जिले में ट्रैप कार्रवाई की। ACB ने DSP भंवरलाल खोखर (CO) ग्रामीण) को 2 कॉन्स्टेबल (राजवीर सिंह और महिपाल सिंह) के साथ 1 लाख 55 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ACB के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने 10 सितंबर को जयपुर ACB मुख्यालय में झुंझुनूं सीओ ग्रामीण भंवरलाल खोखर के खिलाफ परिवाद दिया था। उसने बताया था कि केस में जल्दी कार्रवाई करने और मुल्जिमों को गिरफ्तार करने के एवज में 2 लाख की डिमांड कर रहा है। ACB ने शिकायत का सत्यापन किया और ट्रैप की योजना बनाई।
ऑफिस और गांव में छापेमारी
ACB की दो टीमें शुक्रवार को ट्रैप के लिए पहुंची थीं। एक टीम ने झुंझुनूं ऑफिस, जबकि दूसरी टीम ने कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह के नवलगढ़ स्थित घर पर दबिश दी। कॉन्स्टेबल महिपाल ने परिवादी से 1 लाख 55 हजार की रिश्वत लेकर डीएसपी को फोन पर जानकारी दी थी। तब वहां पहले से मौजूद टीम ने रिश्वत लेने की पुष्टि होते ही CO भंवरलाल खोखर और कॉन्स्टेबल राजवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी टीम ने कॉन्स्टेबल महिपाल को गिरफ्तार कर लिया।
लंबित रखी थी जांच
CO ग्रामीण भंवरलाल खोखर ने रिश्वत की राशि के लिए फरवरी 2020 से दहेज के मामले की जांच को पेंडिंग रखा था। आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर भी जांच चल रही है।