Bandra अग्निकांड के प्रभावितों के लिए पीएम मोदी देंगे इतने लाख रूपये का मुआवजा
Bandra नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के भंडारा में एक अस्पताल में आग लगने से हुए हादसे में मारे गये बच्चों के परिवारजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपये का मुआवजा दिये जाने की घोषणा की गयी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने वालों को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता दी जायेगी।
- प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है,
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भंडारा अग्निकांड में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रूपये की अनुगृह राशि मंजूर की है।
ये भी पढ़े-जमुई में दुकान से इतने हजार की चोरी, विरोध करने पर चोरो ने युवक के साथ किया ये शर्मनाक काम
गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि दी जायेगी। ”
शनिवार सुबह अस्पताल में आग लगने के कारण दस बच्चों की मौत हो गयी थी और कई घायल हो गये थे।
ये भी पढ़े-प्रतापगढ़ में पुलिस व बदमाशों में के बीच मुठभेड, दो घायल अन्य फरार
Bandra महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ
- जहां जिला अस्पताल में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 10 मासूम बच्चों की मौत हुई।
- घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए सीएम उद्धव ने कहा कि पिछले साल जो कोरोना महामारी पूरे देश में फैली, उससे हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर बहुत ज्यादा लोड था।
- इस मामले को राज्य सरकार गंभीरता से ले रही है,
- जिस वजह से घटना के तुरंत बाद जांच के आदेश दे दिए गए।
- संभागीय आयुक्त के नेतृत्व वाली जांच समिति ही लापरवाह लोगों की पहचान करेगी।
- इसके अलावा सीएम ने राज्य के सभी अस्पतालों में फायर ऑडिट का आदेश दे दिया है।
- दरअसल जिला अस्पताल के नवजात वार्ड में बड़ी संख्या में बच्चे थे।
- शनिवार को अचानक वहां पर शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के वक्त वहां पर ना तो कोई वार्ड बॉय था और ना ही कोई वयस्क शख्स।
- इस वजह से हादसे में 10 बच्चों की जान चली गई।
- जिला प्रशासन के मुताबिक 3 बच्चों ने आग में झुलसकर दम तोड़ा, तो वहीं 7 की मौत दम घुटने से हुई।
- महाराष्ट्र सरकार ने मृतक बच्चों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।